शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New target on vaccination in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (11:29 IST)

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर टारगेट,प्रतिदिन 4 लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य

मध्यप्रदेश में 3 हजार से अधिक सेंटर पर तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरु

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर टारगेट,प्रतिदिन 4 लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य - New target on vaccination in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद अब सरकार ने वैक्सीनेशन पर फोकस कर दिया है। वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सरकार ने जिलों को नया टारगेट देने के साथ अब प्रतिदिन चार लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। सरकार ने कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में वैक्सीनेश पर फोकस करते हुए भोपाल में चालीस हजार प्रतिदिन, इंदौर में पचास हजार प्रतिदिन,जबलपुर और ग्वालियर में पच्चीस हजार प्रतिदिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। इसके साथ उज्जैन में भी बीस हजार प्रतिदिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
वैक्सीनेशन के इस टारगेट को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या अब तीन हजार से अधिक कर दी गई है। इस सभी सेंटर पर आज से 45 साल से अधिक आयु वाले सभी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या 1.15 करोड़ से अधिक है।

प्रदेश में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं, वहीं अब प्रतिदिन 4 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा सकेंगे। बालाघाट में अब 8 हजार, बड़वानी में 3,754, बैतूल में 8 हजार, भोपाल में 40 हजार, बुरहानपुर में 3 हजार, छिन्दवाड़ा में 10 हजार, देवास में 7,687, ग्वालियर में 25 हजार, इंदौर में 50 हजार, जबलपुर में 25 हजार, खंडवा में 6 हजार, मुरैना में 6,158, रतलाम में 5 हजार, सागर में 20 हजार, सतना में 11 हजार 300, सीहोर में 6058, शिवपुरी में 5,329, उज्जैन में 20 हजार तथा विदिशा में 4604 कोरोना वैक्सीन के डोज प्रतिदिन लगाये जा सकेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार