शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Marathwara CoronaVirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (10:52 IST)

मराठवाड़ा में हालात बेकाबू, कोरोना के रिकॉर्ड 5000 से ज्यादा मामले

मराठवाड़ा में हालात बेकाबू, कोरोना के रिकॉर्ड 5000 से ज्यादा मामले - Marathwara CoronaVirus
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 5009 न मामले दर्ज किए और 76 मरीजों की मौत हो गई।
 
मराठवाड़ा के 8 जिलों में से नांदेड़ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां संक्रमण के 1079 नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद 1542 नए मामले सामने आये और 19 लोगों की मौत हो गई।
 
बीड में 325 नए मामले सामने आए तथा 9 मरीज की मौत हुई। जालना में 532 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 606 नए मामले आए और 5 व्यक्ति की मौत हो गई, परभणी में 494 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई।
 
हिंगोली में 174 नए मामले सामने आए तथा 6 व्यक्ति की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 253 नए मामले सामने आए तथा 2 मरीजों की मौत हुई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विश्व भारती के कुलपति ने मोदी को लिखा पथ, TMC नेता पर लगाए गंभीर आरोप