शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ब्राजील ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (08:54 IST)

ब्राजील ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

Corona Vaccine | ब्राजील ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी
ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (एन्विसा) ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है।

एन्विसा ने बुधवार देर रात को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक एन्विसा के कॉलेजियल परिषद ने विचार-विमर्श के बाद दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इकाई जैनसन की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है।

 
ब्राजील की सरकार ने कंपनी के साथ कोरोना वैक्सीन की 3.8 करोड़ खुराक का अनुबंध किया है जिसकी आपूर्ति इस वर्ष की दूसरी छमाही में की जाएगी। गौरतलब है कि ब्राजील में एस्ट्राजेनेका और चीन की कोरोनावैक वैक्सीन का इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है।


 
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से रिकॉर्ड 3,869 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,21,515 हो गई है। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,638 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,48,747 हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Live Updates : सुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट, मतदान के बाद दिखाया विक्ट्री साइन