गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New guidelines for vaccination for 18-44 years of age in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 27 मई 2021 (12:18 IST)

ध्यान दें:मध्यप्रदेश के शहरों में ऑनलाइन बुकिंग से ही वैक्सीनेशन,गांव-कस्बों में पहले आओ-पहले टीका लगवाओ की सुविधा

सभी नगर निगमों और जिला मुख्यालयों पर ऑनलाइन बुकिंग से होगा वैक्सीनेशन

ध्यान दें:मध्यप्रदेश के शहरों में ऑनलाइन बुकिंग से ही वैक्सीनेशन,गांव-कस्बों में पहले आओ-पहले टीका लगवाओ की सुविधा - New guidelines for vaccination for 18-44 years of age in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में 18-44 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन किस तरह किया जाए इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा असमंजस में दिखाई दे रहा है। दो दिन पहले 18-44 साल के लोगों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करने का एलान करने वाले वाले स्वास्थ्य विभाग ने अब पैर पीछे खींच लिए है। 
 
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 12 नगर निगमों में अब अब 18 से 44 साल के आयु वालों वैक्सीनेशन ऑनलाइन बुकिंग से ही हो सकेगा। 
 
वहीं ऑनलाइन बुकिंग कर स्लॉट बुक कराने वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचने पर वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए ऑनसाइट बुकिंग शाम चार बजे के बाद की जाएगी। ऑनसाइट बुकिंग करने वालों की संख्या बीस फीसदी से अधिक नहीं होगी। इसके साथ अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन ऑनलाइन बुकिंग के ही माध्यम से होगा।
 
वहीं नए आदेश के मुताबिक जिला मुख्यालय को छोड़कर प्रदेश के सभी ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीनेशन ऑनसाइट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।  ऑनसाइट बुकिंग वाले टीकाकरण केंद्रों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन हो सके। वहीं सभी सरकारी दफ्तरों में होने वाले वैक्सीनेशन में 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले अधिकारियों कर्मचारियों और उनके परिवार की अनुमति होगी इन कार्य अधिकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्यों का किया जा सकेगा।
 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप के बाद चीन के निशाने पर हैं नरेन्द्र मोदी-विजयवर्गीय