महाराष्ट्र में अब तक हुआ 1.8 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 1,80,88,042 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें मिल चुकी हैं। राज्य सरकार ने बताया कि रविवार को 1,10,448 लोगों को टीके की खुराक दी गई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 1 मई को 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद से इस समूह के 4,36,302 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
राज्य में 11,27,341 लोगों को टीके की पहली खुराक और 6,68,901 को दूसरी खुराक भी मिल गई है। इसी तरह अग्रिम मोर्चे के 15,04,578 कर्मियों को पहली खुराक और 6,19,622 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। बयान के मुताबिक राज्य में 1,21,00,410 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 20,67,190 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस के 48,401 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 51,01,737 हो गई, वहीं 572 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या 75,849 हो गई है। (भाषा)