अमेरिका में 100 से 200 नेशनल गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में थी ड्यूटी
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका से आ रही यह खबर परेशान करने वाली है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में 100 से ज्यादा नेशनल गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी गार्ड राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे।
समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से आई खबरों के अनुसार, बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात 100 से 200 के बीच नेशनल गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बाइडन ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। बाइडेन ने टीकाकरण और जांच, स्कूलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने तथा यात्रा के दौरान मास्क पहनने की जरूरत सहित इसका उपयोग बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति पेश की है। विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अवश्य ही कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और पहुंचने पर कुछ दिन पृथक रखा जाएगा।
अमेरिका में अब तक 2.4 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस महामारी से अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।