सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 40 thousand new cases of corona in 1 day in India
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (12:12 IST)

Covid 19: देश में कोरोना के 1 दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक नए मामले

Covid 19: देश में कोरोना के 1 दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक नए मामले - More than 40 thousand new cases of corona in 1 day in India
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1 दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.18 लाख हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40,425 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 681 बढ़कर 27,497 हो गई है। इसी अवधि में 22,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,00,087 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं।
 
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,518 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,10,455 और मृतकों की संख्या 11,854 है, वहीं 1,69,569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में इस दौरान 4,979 नए मामले सामने आए और 78 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,70,693 और मृतकों का आंकड़ा 2481 हो गया है। राज्य में 1,17,915 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,22,793 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3628 हो गई है। यहां अब तक 1,03,134 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 63,722 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,331 लोगों की इससे मौत हुई है, वहीं 23,065 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में 5वें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है।
 
गुजरात में 48,355 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,142 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 34,901 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 49,247 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1,146 लोगों की मौत हुई है जबकि 29,845 मरीज ठीक हुए हैं।
एक और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,076 हो गई है और 415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32,438 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्रप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में पश्चिम बंगाल से ऊपर आ गया है। राज्य में 49,650 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 642 हो गई है जबकि 22,890 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
पश्चिम बंगाल में 42,487 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं तथा 1,112 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 24,883 लोग स्वस्थ हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,434 हो गई है और अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21,730 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। हरियाणा में 26,164 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 349 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना की महामारी से मध्यप्रदेश में 721, पंजाब में 254, जम्मू-कश्मीर में 244, बिहार में 217, ओडिशा में 91, असम में 57, उत्तराखंड में 52, झारखंड में 49, केरल में 42, पुड्डुचेरी में 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 22, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में 5, अरुणाचल प्रदेश में 3, मेघालय और लद्दाख में 2-2 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 व्यक्तियों की मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात में कोरोनावायरस की नकली दवाई के नेटवर्क का भंडाफोड़, 8 लाख की कीमत के नकली इंजेक्शन का जखीरा जब्त