शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 4.80 lakh people died due to corona in America
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (09:42 IST)

अमेरिका में कोरोना से 4.80 लाख से ज्यादा की मौत, 2.5 करोड़ से अधिक संक्रमित

अमेरिका में कोरोना से 4.80 लाख से ज्यादा की मौत, 2.5 करोड़ से अधिक संक्रमित - More than 4.80 lakh people died due to corona in America
वॉशिंगटन। फरवरी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में 4.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,83,187 हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 4,80,567 पहुंच गई है।
अमेरिका का न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 46,192 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 45,597 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 40,901 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 28,565 लोगों की जान गई है।
 

पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 22,948 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 22,393, इलिनॉयस में 22,027, मिशीगन में 16,027, मैसाचुसेट्स में 15,358 की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से तेज रफ्तार कार की टक्कर में 6 युवकों की मौत