बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Medical facilities in Rewa-Shahdol Division to prevent infection of Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (01:05 IST)

Corona के संक्रमण से बचाव के लिए रीवा-शहडोल संभाग में मेडिकल सुविधाएं तैयार

Corona के संक्रमण से बचाव के लिए रीवा-शहडोल संभाग में मेडिकल सुविधाएं तैयार - Medical facilities in Rewa-Shahdol Division to prevent infection of Corona
रीवा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावित मरीजों की चिकित्सा एवं उन्हें आईसोलेट तथा क्वारेंटाइन करने की तैयारियां मेडिकल विभाग द्वारा तत्परतापूर्वक पूरी कर ली गई हैं। रीवा एवं शहडोल संभाग में मेडिकल कालेजों एवं जिला अस्पतालों में 352 आईसोलशन वार्ड में बेड की व्यवस्थाएं की गई हैं। यह जानकारी कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने दी।
 
उन्होंने बताया कि यहां पर 31 वेंटीलेटर तैयार किए गए हैं। आईसीयू में 92 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। 217 ट्राइवेट सूट आरक्षित किए गए हैं। संभाग के जिलों में 61 नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, 2187 पीपीई किट, 9484 मास्क एन-95 तथा 187600 मेडिकल मास्क, 1797 व्हीटीएम किट उपलब्ध है। मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिए 1012 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।  
 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि रीवा जिले में क्वारेंटाइन करने के लिए पीटीएस में 400 बेड तथा डिहिया अस्पताल में 12 बेड, सतना जिले में जीएनएम नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर में 100 बेड, सीधी जिले में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 125 बेड तथा सिंगरौली जिले में गर्ल्स हॉस्टल में 100 बेड आरक्षित किए गए हैं। 
 
इसी प्रकार शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 100 बेड, अनूपपुर में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 110 बेड तथा सकरा पीएचसी में 5 बेड आरक्षित किए गए हैं। उमरिया जिले में गल्र्स हास्टल में 50 बेड तथा पीएचसी पाली में 10 बेड आरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updation : अमेरिका में 15 हजार से ज्यादा की मौत, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 94 हजार के पार