मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मध्य प्रदेश में Coronavirus के 11 नए मामले
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (22:22 IST)

मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के 11 नए मामले

Madhya Pradesh Coronavirus Update | मध्य प्रदेश में Coronavirus के 11 नए मामले
भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,640 हो गई। प्रदेश में अब तक इस महामारी से 10512 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 221 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के नौ जिलों में ही संक्रमण के नए मामले सामने आए, जबकि 48 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच नए मामले भोपाल में, जबकि इन्दौर में चार एवं टीकमगढ़, तथा जबलपुर में एक-एक नए मामले सामने आए। प्रदेश में कुल 7,91,640 संक्रमितों में से अब तक 7,80,907 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार को कोविड-19 के 23 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को 1,41,686 लोगों को संक्रमण रोधी टीके लगाए गए। प्रदेश में अब तक 2,51,56,976 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में इस वक्‍त ‘टैक्स वसूली का राज’ है: राहुल गांधी