• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जम्मू में 24 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को लगेगा Lockdown
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (08:29 IST)

जम्मू में 24 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को लगेगा Lockdown

Lockdown in Jammu | जम्मू में 24 जुलाई से हर शनिवार और रविवार को लगेगा Lockdown
जम्मू। जम्मू में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने 24 जुलाई से प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।
 
जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने एक आदेश जारी कर यह घोषणा की। चौहान ने कहा कि जम्मू में हाल के दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रत्येक शनिवार और रविवार को धारा 144 लागू करने की घोषणा की है।
इसके मुताबिक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जम्मू क्षेत्र में लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट होगी। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 701 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,899 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी के कारण 8 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 244 हो गई।
ये भी पढ़ें
Ground Report : कोरोनावायरस संक्रमण और विरोध प्रदर्शनों के बीच भी खुश हैं हांगकांग में लोग