• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Record 9518 Corona case in 1 day in Maharashtra
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (01:35 IST)

Maharashtra Coronavirus Update : महाराष्ट्र में दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति, 1 दिन में रिकॉर्ड 9518 मामले

Maharashtra Coronavirus Update : महाराष्ट्र में दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति, 1 दिन में रिकॉर्ड 9518 मामले - Record 9518 Corona case in 1 day in Maharashtra
मुंबई। देश में कोरोनावायरस (Covid-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनोंदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9518 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 3.10 लाख के पार पहुंच गई लेकिन चिंता की बात यह है कि मरीजों की रिकवरी दर 55 फीसदी से घटकर 54 फीसदी पर आ गई है।
 
राज्य में अब तक 310455 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 258 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11854 हो गई है। राज्य में इस अवधि में केवल 3906 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 169569 हो गई है।
 
चिंताजनक स्थिति का कारण यह भी है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 55.04 फीसदी पहुंच गई थी जो आज घटकर 54.61 फीसदी पर आ गई जबकि मृत्यु दर महज 3.81 प्रतिशत है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 128730 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।
मुंबई में कोरोना का कहर : मुंबई कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरे देश में सबसे भयंकर रूप से प्रभावित है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 1038 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1.01 लाख से अधिक हो गई तथा 64 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 5700 को पार कर गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101388 हो गई तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 5714 पहुंच गया है। इस अवधि में 1193 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 71685 हो गई है। वाणिज्य नगरी में फिलहाल 23697 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

स्वस्थ होने की दर बेहतर : राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में मरीजों की रिकवरी दर 70.70 फीसदी पहुंच गई है जो शनिवार को 70.36 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर महज 5.63 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
Gujarat Coronavirus Update : गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 965 नए मामले आए, 20 लोगों की मौत