शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona records 965 new Corona cases in Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (02:15 IST)

Gujarat Coronavirus Update : गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 965 नए मामले आए, 20 लोगों की मौत

Gujarat Coronavirus Update : गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 965 नए मामले आए, 20 लोगों की मौत - Corona records 965 new Corona cases in Gujarat
गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) में एक दिन में रिकॉर्ड 965 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। यह संख्या एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 47516 पर पहुंच गई है। 20 नई मौतों के बाद मरने वालों आंकड़ा 2147 हो गया।
 
सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा : देश में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने रविवार को लगातार 16वें दिन और कुल मिलाकर 18वीं बार नए मामलों के लिहाज़ से सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में भी पिछले दिनो गिरावट के बाद फिर से मामले बढ़े हैं।
 
34882 मरीज स्वस्थ हुए : पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, उनमें से 167 अहमदाबाद, 160 वडोदरा और 207 सूरत के हैं। राज्य में अब सक्रिय मामले 11412 हैं, जिनमें से 69 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। पिछले 24 घंटे में 877 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34882 हो चुका है। रविवार को 9 मौतें सूरत, 6 अहमदाबाद, 2 दाहोद और 1-1 गिर सोमनाथ, भावनगर और जामनगर में हुई। 
 
राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित : नए मामलों में अहमदाबाद के 212 वडोदरा के 79 और सूरत के 285 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सर्वाधिक 24376 मामले और 1547 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 19188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 9686 मामले, 258 मौतें तथा 6531 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 3590 मामले, 55 मौतें और 2930 स्वस्थ हुए हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में कोरोनावायरस का विकराल रूप, अब तक 1.40 लाख लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार