सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kejriwal appeals to doctor for free medical advice on phone
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जून 2020 (07:48 IST)

Corona से जंग : केजरीवाल की डॉक्टरों से अपील, फोन पर दें मुफ्त चिकित्सा परामर्श

Corona से जंग : केजरीवाल की डॉक्टरों से अपील, फोन पर दें मुफ्त चिकित्सा परामर्श - Kejriwal appeals to doctor for free medical advice on phone
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वे स्वेच्छा से दिल्ली सरकार की टेलीमिडिसिन हेल्पलाइन पर लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने के लिए आगे आए।

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में उनसे अनुरोध किया कि वे दूरभाष संख्या 08047192219 पर मिस्ड कॉल देकर पंजीकरण कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस संभवत: मानव इतिहास की सबसे बड़ी आपदा है और कोई एजेंसी, सरकार या संगठन इससे अकेले नहीं लड़ सकता।

उन्होंने कहा कि यह एक व्यापक चुनौती है। सरकारें, समाज, समाजिक संगठन…हम सभी को इसे हराने के लिये साथ आने की आवश्यकता है।

केजरीवाल ने कहा कि कई डॉक्टर फोन पर लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने के लिए आगे आए हैं। इसी तरह अगर आप चिकित्सक है और स्वेच्छा से काम करना चाहते हैं तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। 



10-49 बिस्तर क्षमता वाले नर्सिंग होम 'कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र' : दिल्ली सरकार ने 10-49 बिस्तर की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को शनिवार को 'कोविड-19 नर्सिंग होम' घोषित कर दिया।
 
साझा करें कोविड-19 के इलाज पर आने वाला खर्च : सोशल मीडिया पर एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में अत्यधिक खर्च आने की चर्चा होने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सभी अस्पतालों से शुल्क का ब्योरा मांगा है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही। लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में एक और विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित, 1,986 नए मामले सामने आए