मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में दुर्लभ खतरे के बावजूद Johnson फिर शुरू करेगा कोविड टीकाकरण
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (10:58 IST)

अमेरिका में दुर्लभ खतरे के बावजूद Johnson फिर शुरू करेगा कोविड टीकाकरण

Johnson & Johnson | अमेरिका में दुर्लभ खतरे के बावजूद Johnson फिर शुरू करेगा कोविड टीकाकरण
वॉशिंगटन। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की एक खुराक के साथ कोविड-19 टीकाकरण पर लगाई गई 11 दिनों की रोक को हटा दिया है। वैज्ञानिक सलाहकारों ने पाया कि इसके फायदे खून के थक्के जमने के दुर्लभ खतरे से बहुत ज्यादा हैं। इसके बाद रोक हटाने का फैसला किया गया। 
 
सरकार ने इस टीके के 80 लाख लाभार्थियों में से 15 ऐसे लोगों का पता लगाया जिनमें खून के थक्के जमने की बेहद दुर्लभ स्थिति उत्पन्न हुई। ये सभी महिलाएं थीं जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी। इनमें से 3 की मौत हो गई और 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
लेकिन अंतत: शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का 1 खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि खून के थक्के जमने के इस छोटे से खतरे को चेतावनी देने के साथ ही लगाना चाहिए ताकि कम उम्र की महिलाएं फैसला ले सकें कि उन्हें यह टीका लगवाना है या कोई और विकल्प चुनना है?
 
सीडीसी के निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने एक बयान में कहा कि अन्य सभी चीजों से ऊपर हमारे फैसले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीका सुरक्षा प्रणाली काम कर रही है। हमने जेएंडजे टीके की लाखों खुराकों में से बेहद दुर्लभ घटनाएं देखी हैं और लगातार उन पर नजर रख रहे हैं।

 
अमेरिका का यह फैसला सीडीसी सलाहकारों के निष्कर्षों पर आया है जिन्होंने टीकाकरण फिर से शुरू करने के पक्ष में 10 मत डाले लेकिन विशेषज्ञों ने जोखिम की चेतावनी जारी करने को भी कहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई पुलिस का फैसला, वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के कोड वाली स्टीकर व्यवस्था पर रोक