गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore ; Khajrana police station TI Santosh Yadav find Positive Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (19:21 IST)

Indore : खजराना थाना TI संतोष यादव Corona पॉजिटिव

Indore : खजराना थाना TI संतोष यादव Corona पॉजिटिव - indore ;  Khajrana police station TI Santosh Yadav find  Positive Corona
इंदौर। शहर में बढ़ती कोरोना (Corona) संक्रमित लोगों की संख्‍या के बीच खजराना थाने के टीआई संतोष सिंह यादव के भी पॉजिटिव होने की खबर आई है।
 
 खजराना थाने के टीआई यादव के कोरोना संक्रमित होने के बाद थाना स्टॉफ भी सकते में आ गया है। संतोष सिंह यादव पूरी एहतियात रखते थे, इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आना सबको हैरान कर रही है। कुछ दिन पहले ही उनकी जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई।
 
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते ही यादव थाने में ही बने एक कमरे में रह रहे थे। दो सप्ताह से भी ज्यादा समय हो गया है, वे घर नहीं गए हैं। 

खजराना पहुंचे एसपी : टीआई यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बीच  एसपी पश्चिम यूसुफ कुरैशी और उनकी टीम खजराना क्षेत्र का दौरा किया। 

कोरोना प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कुरैशी ने कहा कि लोग घरों में ही रहें और कोरोना के संक्रमण से बचें। लगातार हाथ धोने ने की आदत डालें, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें। क्षेत्र में अगर स्वास्थ्यकर्मी सर्वे करने आते हैं तो उनका सहयोग करें। उनके प्रति सम्मान की भावना रखें। 
किसी भी व्यक्ति में यदि कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से न निकलें। आपकी दैनिक जरूरत का सामान घर पहुंचाया जाएगा।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कुरैशी ने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि आपकी लापरवाही दूसरों के लिए मुसीबत बन सकती है।
ये भी पढ़ें
Lockdown : 39 लाख टिकट रद्द करने पर रेलवे को होगा 660 करोड़ रुपए का घाटा