सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. railways to refund rs 660 crore for cancellation of over 39 lakh ticket bookings
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (19:24 IST)

Lockdown : 39 लाख टिकट रद्द करने पर रेलवे को होगा 660 करोड़ रुपए का घाटा

Lockdown
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से किए गए देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक किए जाने के निर्णय के कारण भारतीय रेल को राजस्व में करीब 660 करोड़ रुपए का घाटा होगा, क्योंकि रेलवे को इस दौरान यात्रा के लिए बुक कराए गए 39 लाख टिकट रद्द करने होंगे।

रेलवे ने 15 अप्रैल से यात्रा के लिए बुकिंग की व्यवस्था बंद नहीं की थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी थी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 660 करोड़ रुपए वापस किए जाएंगे। 15 अप्रैल से 3 मई के बीच यात्रा के लिए 39 लाख बुकिंग की गई थी। भारतीय रेलवे ने कहा है कि लॉकडाउन की बढ़ी हुई अवधि के दौरान यात्रा के लिए बुक कराए गए टिकटों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।

वापस की गई राशि ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी जबकि आरक्षण काउंटर पर टिकट बुक कराने वाले लोग 31 जुलाई तक पैसे वापस ले सकते हैं। रेलवे ने कहा कि आगे की सूचना मिलने तक ई टिकट समेत किसी भी टिकट की अग्रिम बुकिंग नहीं की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में मरीज के एक्टिवा पर दम तोड़ने के मामले पर नाराज सीएम शिवराज,जांच के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश