मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Increase in the number of people who lost their lives in Uttar Pradesh from Corona
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 3 अगस्त 2020 (03:17 IST)

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा, प्रियंका का तीखा हमला

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा, प्रियंका का तीखा हमला - Increase in the number of people who lost their lives in Uttar Pradesh from Corona
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री की तैयारियों में व्यस्त है तो दूसरी तरफ कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहां न केवल संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे है बल्कि जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
 
एक दिन में 3953 नए मामले आए : राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक दिन में यहां 3953 नए कोरोना संक्रमित सामने आए जबकि 53 लोगों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया। इन्हें मिलाकर कुल मृतक संख्या 1730 हो चुकी है। सबसे ज्यादा 14 मौते लखनऊ में हुई जबकि कानपुर में 11 मरीजों ने दम तोड़ा।
 
कानपुर में आए सबसे ज्यादा मरीज : नए मरीजों में कानपुर में सबसे ज्यादा 504 मामले सामने आए जबकि लखनऊ में 391 नए मरीज मिले। इसके अलावा गोरखपुर में 179, जौनपुर में 143, बरेली में 141, प्रयागराज में 126, वाराणसी में 102 और नोएडा में 105 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
 
53357 मरीज स्वस्थ, 37834 का उपचार जारी : प्रदेश में 24 घंटों में 2050 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 53357 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। लखनऊ में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4012 हो चुकी है जबकि कानपुर में 3330 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। प्रयागराज में 1720,वाराणसी में 1687, बरेली में 1523, गोरखपुर में 1236 और जौनपुर में 1051 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
 
एक सप्ताह में बढ़े 13913 मरीज : एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मरीज तेजी से बढे हैं। 26 जुलाई को मौत का आंकड़ा 1426 था और एक्टिव मरीजों की संख्या 23921 लेकिन 7 दिनों के भीतर 13913 मरीज बढ़े और 304 नई मौतें हुई। असल में प्रशासनिक अमला मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटा है, लिहाजा इस महामारी की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

प्रियंका बोली यूपी में कोरोना के हालात गंभीर :  प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि  उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात दिन पर दिन खराब हो रहे है। उन्होंने केजीएमयू के कोरोना संक्रमित रेजीडेंट डॉक्टरों को बेड न मिलने संबंधी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया 'यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया लेकिन फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किए गए। सैम्पल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे।'
 
जौनपुर जिला जेल में 9 कोरोना संक्रमित मिले : जौनपुर जिला जेल में रविवार को 9 और कैदियों में कोरोना के संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया। प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार के अनुसार सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को एल-वन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन कैदयों के संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
 
भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी संक्रमित : रविवार को यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्‍वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
 
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर घंटो पड़ा रहा शव : इटावा जिले के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक अज्ञात युवक का शव घंटों लावारिस हालत में पड़ा रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस ओर गया। दरअसल मरीज के सिर में चोट लगी थी और ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक अपनी मर्जी से अस्पताल के बाहर जाकर फुटपाथ पर लेट गया, जहां उसकी मौत हो गई। 
ये भी पढ़ें
सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोनावायरस से संक्रमित, कोविड-19 की चपेट में आने वाले कर्नाटक के चौथे मंत्री