मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. IMA released list of 382 doctors who lost their lives due to Covid-19
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (08:02 IST)

IMA ने जारी की कोरोना से जान गंवाने वाले 382 डॉक्टरों की सूची, शहीद घोषित करने की मांग

IMA ने जारी की कोरोना से जान गंवाने वाले 382 डॉक्टरों की सूची, शहीद घोषित करने की मांग - IMA released list of 382 doctors who lost their lives due to Covid-19
नई दिल्ली। आईएमए ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की मौत का स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद में जिक्र नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 382 चिकित्सकों की बुधवार को सूची प्रकाशित की और उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।
 
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक बयान में कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अस्पताल राज्यों के तहत आते हैं और इसलिए केंद्र के पास बीमा मुआवजा डेटा उपलब्ध नहीं है।
 
चिकित्सकों के निकाय ने कहा कि यह हमारे लोगों के लिए खड़े होने वाले राष्ट्रीय नायकों को त्यागने और कर्तव्य से पीछे हटने के समान है।
 
आईएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को आईएमए कोविड-19 डेटा के अनुसार, बीमारी से अब तक 2,238 चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 382 की मौत हो चुकी है। हम मांग करते हैं कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में कई योजनाओं की शुरुआत