मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Hurriyat Conference President Mohammad Ashraf Sahrei's death from Corona
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (18:44 IST)

जम्मू में हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष की कोरोना से मौत

जम्मू में हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष की कोरोना से मौत - Hurriyat Conference President Mohammad Ashraf Sahrei's death from Corona
जम्मू। मार्च 2018 में तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन का पद संभालने वाले मोहम्मद अशरफ सहरेई की आज राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। गत मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। वे पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऊधमपुर जेल में बंद थे।

डॉक्टरों के बकौल, मंगलवार को सहरेई की सेहत खराब हुई। जेल प्रबंधन द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। डॉक्टरों की सलाह के बाद सहरेई को जिला अस्पताल ऊधमपुर में भेजा गया। बाद में डॉक्टरों ने सहरेई को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में शिफ्ट कर दिया।

सहरेई का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि सहरेई को कमजोरी थी। उन्‍हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। मंगलवार शाम तक उनकी हालत में सुधार हुआ था, परंतु आज सुबह के बाद एक बार उनकी हालत खराब हो गई।

प्रशासन का दावा है कि सहरेई की सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही थी। जीएमसी प्रशासन ने कहा कि डॉक्टरों का पूरा प्रयास था कि सहरेई की हालत में सुधार हो, परंतु दोपहर बाद उन्‍होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को सहरेई के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।