शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian Navy starts Operation Samudra Setu 2
Written By रूना आशीष
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (15:48 IST)

सांसों को सहारा, भारतीय नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र सेतु 2, बहरीन से लेकर आई लिक्विड ऑक्सीजन

सांसों को सहारा, भारतीय नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र सेतु 2,  बहरीन से लेकर आई लिक्विड ऑक्सीजन - Indian Navy starts Operation Samudra Setu 2
नई दिल्ली। कोरोना संकट की घड़ी में भारतीय वायुसेना ने सांसों के संकट से जूझ रहे कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 शुरू किया है। इस ऑपेरशन के तहत आईएनएस तलवार से ऑक्सीजन का पहला कंसाइनमेंट बहरीन से मेंगलुरु लाया गया।

नेवल स्टाफ के डिप्टी चीफ वाइस एडमिरल एमएस पंवार ने कहा कि ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 के माध्यम से विदेशी मित्रों द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सहायता सामग्री को भारत लाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पश्चिम में कुवैत से लेकर पूर्व में सिंगापुर तक फैले इस क्षेत्र में नौ युद्धपोतों को विभिन्न बंदरगाहों पर भेज दिया गया है।

आईएनएस तलवार बहरीन से 50 टन ऑक्सीजन लाया है। इसके अलावा सिंगापुर से आईएनएस ऐरावत और कुवैत से आईएनएस कोलकाता तरल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर, क्रायोजेनिक टैंक और अन्य चिकित्सा उपकरणों के साथ स्वदेश आ रहे हैं।

इसके अतिरिक्त कुवैत और दोहा से तीन और युद्धपोत सप्लाय लेकर आएंगे। एलपीडी आईएनएस जलश्वा, दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात मिशन को स्थिति की मांग के अनुसार क्षेत्र में बंदरगाहों पर ले जाने के लिए तैयार है।

पंवार ने कहा कि जिस तरह पिछले साल भारतीय नौसेना ने OIR देशों से हमारे संकटग्रस्त नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुंद्र सेतु शुरू किया था, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि नौसेना राहत पहुंचाने के अपने प्रयासों के साथ जारी रहेगी और हम इस चुनौती से पार पा लेंगे।
ये भी पढ़ें
SBI में है खाता? बैंक ने दी चेतावनी, इस छोटी सी गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट