शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओडिशा में 1 दिन में सामने आए 9,889 नए मामले, 16 मरीजों की मौत, खुर्दा जिला सर्वाधिक प्रभावित
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (15:47 IST)

ओडिशा में 1 दिन में सामने आए 9,889 नए मामले, 16 मरीजों की मौत, खुर्दा जिला सर्वाधिक प्रभावित

Coronavirus | ओडिशा में 1 दिन में सामने आए 9,889 नए मामले, 16 मरीजों की मौत, खुर्दा जिला सर्वाधिक प्रभावित
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 9,889 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,89,641 हो गई जबकि इस दौरान कोविड-19 के 16 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2104 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

नए मामलों में 5,611 मामले विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से आए हैं जबकि शेष मामले संपर्क के जरिए बढ़े हैं।
खुर्दा जिला कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां सर्वाधिक 1331 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1137 और कटक में 790 मामले सामने आए हैं। बारगढ़ (48, संबलपुर (470), अंगुल (443), कालाहांडी (424) और पुरी (437) 5 ऐसे जिले हैं, जहां नए मामलों की संख्या 400 से अधिक रही है।


 
 
खुर्दा जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गजपति और कालाहांडी में 3-3 जबकि रायगढ़ा और सुंदरगढ़ में कोरोना के 2-2 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 53 ऐसे लोगों की भी मौत हो गई, जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। ओडिशा में इस समय कोरोना के 77,257 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,10,227 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.74 प्रतिशत है। अब तक 1,03,19,104 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से 48,101 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई। (भाषा)