• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Haryana Agriculture Minister infected with Coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (14:50 IST)

हरियाणा के कृषिमंत्री भी Coronavirus से संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन

हरियाणा के कृषिमंत्री भी Coronavirus से संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन - Haryana Agriculture Minister infected with Coronavirus
चंडीगढ़। हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दलाल राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सत्तारूढ़ भाजपा के 8वें विधायक हैं। मंत्री ने कहा कि 3 दिन पहले उन्होंने जांच कराई थी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई।
हालांकि उसके बाद उन्होंने दोबारा जांच कराई जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद को घर पर पृथक कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की।
 
करनाल से भाजपा सांसद संजय भाटिया और करनाल जिले की घरौंदा सीट से विधायक हरविंदर कल्याण ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोनावायरस की चपेट में आने की जानकारी दी है। कल्याण ने भी 3 दिन पहले कोरोनावायरस जांच कराई थी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने दोबारा जांच कराई तो उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।
भाटिया के पहले हिसार से भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। खट्टर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। इसके अलावा भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा, रामकुमार कश्यप और असीम गोयल भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्कूल-कॉलेज खोलते ही 4 दिनों में हजारों छात्र-टीचर कोरोनावायरस संक्रमित, मचा हड़कंप