शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. क्वारंटाइन में गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (12:43 IST)

क्वारंटाइन में गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

Trivendra Singh Rawat | क्वारंटाइन में गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के क्वारंटाइन में जाने के कारण बुधवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बैठक अब 2 सितंबर को होगी। रावत की मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण रिपोर्ट आई थी जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन वे एहतियातन 3 दिन के लिए क्वारंटाइन पर हैं।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों तथा परिवार सहित जांच कराई थी और सभी की रिपोर्ट ठीक आई है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सावधानी हेतु मैं अगले 3 दिन आइसोलेशन में रहूंगा और अपने आवास में ही जनसामान्य एवं राज्य के विकास संबंधी शासन के कार्य फोन पर और वर्चुअली देखूंगा। मुख्यमंत्री ने अपने एक सलाहकार के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण की जांच कराई थी।
 
ताजा आंकड़ों के अनुसार कल मंगलवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 16,014 तक पहुंच चुका है और महामारी से 213 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। (भाषा)