शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. gujarat hospital ties up with icmr for plasma therapy study to treat coronavirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (22:02 IST)

गुजरात के अस्पताल ने प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन के लिए ICMR से किया समझौता

गुजरात के अस्पताल ने प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन के लिए ICMR से किया समझौता - gujarat hospital ties up with icmr for plasma therapy study to treat coronavirus
अहमदाबाद। कोरोना वायरस के मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी के उपचार के प्रभाव को लेकर गहन अध्ययन के लिए अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ एक सहमति पत्र पर दस्तखत किया है।
 
अहमदाबाद निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि निगम संचालित अस्पताल को हाल में ICMR से कोविड-19 मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण करने की अनुमति मिली थी और पहली बार सोमवार को यहां पर ठीक हो गए मरीज से प्लाज्मा एकत्रित कर एक संक्रमित मरीज को चढ़ाया गया।
 
उन्होंने कहा कि अब सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (SVP) मध्यम स्तर की बीमारी में कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं को सीमित करने के लिए प्लाज्मा चढ़ाने के प्रभाव और सुरक्षा को लेकर अध्ययन करेगा।
 
नेहरा ने कहा, आईसीएमआर और एसवीपी अस्पताल के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है और देश में पहली बार अध्ययन केंद्र के लिए त्वरित मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि ठीक हो गए मरीज से संक्रमित मरीज में प्लाज्मा चढ़ाने के बारे में केंद्र में सबसे पहले अध्ययन होगा।
 
नेहरा ने कहा, एक या दो मरीजों पर अध्ययन नहीं होगा बल्कि विस्तृत शोध होगा और यह जटिल प्रक्रिया है। हम इस संबंध में लगातार आईसीएमआर के संपर्क में है। बहरहाल, एसवीपी अस्पताल ने अध्ययन के लिए प्लाज्मा देने को तैयार एक और व्यक्ति की पहचान की है। व्यक्ति से लिए गए प्लाज्मा को संक्रमित मरीज में चढ़ाया जाएगा।
 
दिशा-निर्देशों के तहत इस पद्धति का उपचार शुरू करने के लिए अस्पताल और संस्थानों को प्रायोगिक तौर पर ऐसा करना चाहिए और संस्थानिक आचार समिति द्वारा मंजूर सभी शर्तों का पालन होना चाहिए। फिलहाल, आईसीएमआर ने प्रायोगिक परीक्षण के अलावा इस उपचार को अपनाने की सिफारिश नहीं की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लक्षण नहीं होने पर भी गर्भवती महिलाओं की होगी कोरोना जांच : ICMR