शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Governor of Tamil Nadu quarantined for 1 week
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (15:21 IST)

Covid 19 : तमिलनाडु के राज्यपाल 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे

Covid 19 : तमिलनाडु के राज्यपाल 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे - Governor of Tamil Nadu quarantined for 1 week
चेन्नई। तमिलनाडु के राजभवन में 3 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित 1 सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहेंगे। राजभवन की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल 'तंदुरुस्त और स्वस्थ' हैं। साथ ही इसमें यह संकेत दिया गया कि एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन का कदम उठाया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमित तीनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को राज भवन के चिकित्सा अधिकारी ने राज्यपाल की नियमित जांच की और उन्हें 'स्वस्थ और तंदुरुस्त' पाया।
 
विज्ञप्ति में बताया गया है कि हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें 7 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके बाद राज्यपाल क्वारंटाइन में चले गए हैं और राजभवन स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है। इससे पहले सरकार ने गुरुवार को कहा था कि राजभवन में तैनात 84 सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मी संक्रमित पाए गए, लेकिन उनमें से कोई भी राज्यपाल या वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में नहीं आया था। (भाषा)