रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya 10th class board exam result declared
Last Modified: शिलांग , शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (22:52 IST)

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

Meghalaya 10th class board exam result declared
10th class board exam result : मेघालय में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 63,682 विद्यार्थियों में से 87 प्रतिशत से अधिक उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले 10 वर्षों के औसत उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, इस वर्ष की परीक्षा में 87.10 प्रतिशत विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना एक अभूतपूर्व परिणाम है, मैं उन सभी 341 स्कूलों को भी हार्दिक बधाई देता हूं जहां के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण होने में सफल रहे।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 50-55 प्रतिशत के बीच रहा है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, इस वर्ष की परीक्षा में 87.10 प्रतिशत विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना एक अभूतपूर्व परिणाम है, इसने पिछले वर्षों के परिणामों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो 50 प्रतिशत के आसपास रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं उन सभी 341 स्कूलों को भी हार्दिक बधाई देता हूं जहां के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण होने में सफल रहे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति