शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government started chatbot on Whatsapp
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मार्च 2020 (00:28 IST)

Corona Virus से जुड़ी अफवाहों पर अंकुश के लिए सरकार ने Whatsapp पर शुरू किया चैटबॉट

Corona Virus से जुड़ी अफवाहों पर अंकुश के लिए सरकार ने Whatsapp पर शुरू किया चैटबॉट - Government started chatbot on Whatsapp
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) पर अंकुश लगाने और सोशल मीडिया पर अफवाहों तथा गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए मैसेज प्लेटफॉर्म Whatsapp पर एक चैटबॉट शुरू किया गया है। इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं।

इस चैटबॉट को 'मायगव कोरोना हेल्पडेक्स' नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर Whatsapp संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है। यहां कोरोना वायरस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब हैं, जैसे इसके लक्षण, बचाव के उपाए और हेल्पलाइन नंबर, क्षेत्रवार संक्रमण के मामलों की संख्या, सरकारी सलाह आदि।

सू्त्रों ने कहा कि इस चैटबॉट को जियो हैपटिक टेक्नालॉजीज ने विकसित और कार्यान्वित किया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। चैटबॉट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जहां कृत्रिम बुद्धि के जरिए लोगों से बातचीत या लिखित संवाद किया जाता है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 11 जवान घायल, 13 लापता