शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona: MP government whatsapp number for beds information
Written By
Last Modified: रविवार, 9 मई 2021 (12:38 IST)

Corona से जंग, बड़े काम का है यह नंबर, Whats App पर मिलेगी अस्पतालों में बेड्‍स की जानकारी

Corona से जंग, बड़े काम का है यह नंबर, Whats App पर मिलेगी अस्पतालों में बेड्‍स की जानकारी - Fight against Corona: MP government whatsapp number for beds information
भोपाल। कोरोना से जंग में मध्यप्रदेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन के साथ ही रेमडेसिविर जैसी जीवन रक्षक दवाइयों को कोरोना मरीजों तक पहुंचाने के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया है।
 
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने एक Whats App नंबर 9407299563 जारी किया गया है। इसे प्रदेश के सभी लोगों को अपने मोबाइल में जरूर सेव कर रखना चाहिए। अगर आप या आपका कोई परिजन कोरोना संक्रमित है और उसे तुरंत बेड की आवश्यकता है। इस नंबर पर hi लिखकर भेज दीजिए। 

तुरंत जवाब आएगा, नमस्कार। COVID-19 अस्‍पतालों की सूची एवं अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी प्रदाय करने हेतु मध्यप्रदेश शासन की इस सुविधा में आपका स्‍वागत है। जिला वार सूची प्राप्त करने हेतु 1 टाइप करें।

अगर आप 1 टाइप कर मैसेज सेंड करते हैं तो तुरंत आपको जिलों के नाम और उसके आगे 2 अंकों के नंबरों वाली एक लिस्ट प्राप्त होगी।

उदाहरण के लिए अगर आप इंदौर के अस्पतालों में खाली बेड्स की जानकारी चाहते हैं तो आपको 17 टाइप करना होगा। अनूपपुर जिले के लिए 43 अथवा जबलपुर जिले के लिए 24 टाइप करें। कृपया एक बार में किसी एक जिले का ही चयन करें।

अगर आपने 17 टाइप किया तो जवाब मिलेगा आपके द्वारा चयनित Indore जिले में कुल 19 अस्पतालों  में COVID -19  हेतु उपचार सुविधा उपलब्ध है| अस्पतालों की संख्या अधिक होने के कारण पूर्ण सूची यहां दिखाया जाना संभव नहीं है। बहरहाल इस संदेश के साथ एक लिंक दी जाती जिस पर आप बेड्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद अगर आप 1 टाइप करते हैं तो आपकी मदद की जाती है, 2 टाइप करने पर मैसेज आता है, हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। पुनः आरंभ करने के लिए कृपया 'hi' टाइप करें 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो ट्रेन भी बंद