शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fight against Corona : 3 yrs imprisonment for not wearing mask
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (15:31 IST)

सावधान! मास्क पहने बगैर निकले तो 3 साल की कैद...

सावधान! मास्क पहने बगैर निकले तो 3 साल की कैद... - fight against Corona : 3 yrs imprisonment for not wearing mask
अहमदाबाद। अहमदाबाद नगरपालिका ने सोमवार से सार्वजनिक स्थानों पर निकलने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों को पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा या उन्हें तीन साल कैद की सजा भी हो सकती है।

अहमदाबाद नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि सोमवार सुबह छह बजे से ,घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

नेहरा ने कहा कि जो लोग आदेश का पालन नहीं करेंगे उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा या तीन साल कैद की सजा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि महामारी बीमारी अधिनियम के तहत इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। (भाषा)