रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona impact on Capital market
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (14:11 IST)

कोरोना से निवेशकों में हड़कंप : FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों से 9,103 करोड़ निकाले

कोरोना से निवेशकों में हड़कंप : FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों से 9,103 करोड़ निकाले - Corona impact on Capital market
नई दिल्ली। कोविड-19 संकट की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों FPI ने अप्रैल में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 9,103 करोड़ रुपए की निकासी की है। एफपीआई निवेश के लिए सोने और डॉलर आधारित प्रतिभूतियों जैसे सुरक्षित विकल् की ओर रुख कर रहे हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 9 अप्रैल के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों से शुद्ध रूप से 2,951 करोड़ रुपए और ऋण या बांड बाजार से 6,152 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह अप्रैल में अब तक उन्होंने शुद्ध रूप से 9,103 करोड़ रुपए निकाले हैं।

इससे पिछले महीने एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 1.1 लाख करोड़ रुपए की निकासी की थी। यह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी पर एफपीआई के आंकड़े उपलब्ध होने के बाद से निकासी का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा,  ‘दुनिया भर में कोविड-19 को लेकर स्थिति खराब हुई है। इस महामारी ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा और बाजारों को प्रभावित किया है।‘
श्रीवास्तव ने कहा कि इससे उभरते बाजार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। विदेशी निवेशकों वहां से अपना निवेश निकालकर अधिक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। उभरते बाजारों में भारत इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग : मानव सेवा की मिसाल, अलग-अलग पेशों से जुड़े लोग कर रहे जरूरतमंदों की मदद