इंदौर पुलिस की अनोखी पहल, 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे'
इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच बने माहौल में पुलिस महकमा मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। इस बीच इंदौर के आईजी विवेक शर्मा ने की अनूठी पहल करते हुए रविवार को वायरलेस के माध्यम से सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया।
आईजी ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उनके जज्बे को सराहा। विवेक शर्मा ने 'हम होंगे कामयाब’ गाना गाकर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया।
विवेक शर्मा ने इंदौर पुलिस को एक नया स्लोगन भी दिया- 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे'। विवेक शर्मा ने कहा कि अब हर रोज सुबह एक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी वायरलेस सेट के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देगा और साथी पुलिसकर्मियों के उत्साह को बढ़ाएगा।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले को मिलेगी यह सजा : उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिसकर्मी के साथ चौराहों पर खड़ा किया जाए ताकि उन्हें भी पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा लग सके।
उन्होंने कहा कि साथ ही उसका वीडियो बनाकर उसी के मोबाइल से सभी व्हाट्सएप ग्रुप पर गलती को स्वीकारते हुए शेयर कराया जाए।