गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mayawati appeals to follow lockdown
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (14:52 IST)

मायावती की बसपा कार्यकर्ताओं से अपील, लॉकडाउन का पालन करें, घरों में ही मनाएं आम्बेडकर जयंती

Mayawati
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को बसपा कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही आम्बेडकर जयंती मनाएं।

मायावती ने ट्विटर पा आम्बेडकर के अनुयायियों और बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, 'वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील है कि सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपनी रगों में बसने वाले बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें। यही बेहतर होगा।'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, इनकी (अनुयायियों की) इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति और उत्पीड़न के बारे में तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी गम्भीरता से जरूर चिन्तन करना चाहिए। इस मौके पर मेरी इन्हें यह भी ख़ास सलाह है।'

मायावती ने ट्वीट किया, ‘मानवतावादी सोच/कर्म एवं आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति और देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर अपने अनुयायियों और ख़ासकर बसपा के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म और धर्म भी हैं।‘ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75,000 के पार