• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. महाराष्ट्र : सरकारी आवास में रह सकेंगे कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (16:41 IST)

महाराष्ट्र : सरकारी आवास में रह सकेंगे कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन

Coronavirus | महाराष्ट्र : सरकारी आवास में रह सकेंगे कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से मुकाबला करते हुए जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनके परिवार के लोग सरकारी आवास में दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं।
 
मंत्री ने कहा कि मार्च से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए काम करने वाले 51 पुलिसकर्मियों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है। महामारी के प्रसार को रोकने के वास्ते दिन-रात काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों की देशमुख ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
एक वीडियो संदेश में देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय पहले ही लिया था जिनकी मौत कोविड-19 से हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब निर्णय लिया है कि कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य सरकारी आवास में संबंधित दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं। (भाषा)