Corona और डेंगू से जूझ रहे दिल्ली के Deputy CM मनीष सिसोदिया की हालत अब बेहतर
नई दिल्ली। कोविड-19 (Covid-19) और डेंगू के दोहरे संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की हालत अब बेहतर है। उनके कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सिसोदिया का इलाज मैक्स अस्पताल, साकेत में चल रहा है। सिसोदिया को यहां गुरुवार शाम को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल से उनके ब्लड प्लेटलेट्स घटने और ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण ले जाया गया था।वे दक्षिणी दिल्ली के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।
उप मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, उनकी स्थिति अब बेहतर है। सिसोदिया को 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और वे गृह-पृथकवास में थे। उन्हें इलाज के लिए बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक दिन बाद उन्हें डेंगू से भी पीड़ित पाया गया।वे शायद शहर के पहले प्रमुख व्यक्ति हैं जो कोविड-19 और डेंगू दोनों संक्रमण की चपेट में आए हैं।(भाषा)