शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (17:11 IST)

COVID-19 : दिल्ली में हर दिन 8 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी Vaccine

COVID-19 : दिल्ली में हर दिन 8 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी Vaccine - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से कोरोनावायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार को केंद्र से अब तक टीकों की 2.74 लाख खुराक मिल चुकी हैं, जो 1.2 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त होंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी हैं तथा जल्द ही टीकों की और खुराक आने की उम्मीद है।

केजरीवाल ने बताया कि टीकाकरण शनिवार को 81 केंद्रों में शुरू होगा और कुछ दिनों में केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 175 और फिर अंतत: 1,000 की जाएगी।उन्होंने बताया कि टीके सप्ताह के चार दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगाए जाएंगे। टीके रविवार और सप्ताह के दो अन्य दिन नहीं लगाए जाएंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज, आएंगी बंपर नौकरियां, सरकार GST और आयकर में देगी छूट