शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Cases of infection in China increased rapidly before the arrival of the WHO team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (00:21 IST)

COVID-19 : WHO दल के आने से पहले चीन में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले

COVID-19 : WHO दल के आने से पहले चीन में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले - Cases of infection in China increased rapidly before the arrival of the WHO team
बीजिंग। कोरोनावायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति के स्थान का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल के गुरुवार को चीन के दौरे से पहले देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि मंगलवार को देश में संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिनमें से 107 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं, वहीं शेष मामले बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं।

एनएचसी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सामने आए मामलों में 90 मामले हेबेई प्रांत से,16 मामले हेईलोंग जियांग प्रांत से और एक मामला शांग्सी प्रांत से सामने आया है। चीन में मंगलवार तक संक्रमण के 87,706 मामले थे, वहीं 4,634 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।

चीन में संक्रमण के मामले ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं, जब डब्ल्यूएचओ के 10 सदस्‍यीय दल को इस बात का पता लगाने के लिए वुहान जाना है कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां पर हुई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दल सिंगापुर से वुहान के लिए उड़ान भरेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Drugs मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik के दामाद को किया गिरफ्तार