मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccine Indore in Arrived Photos
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जनवरी 2021 (18:20 IST)

जिंदगी की बूंदें, Coronavirus Vaccine के सफर पर एक नजर (देखें फोटो)

Corona virus
इंदौर संभाग में कोविड-19 वैक्सीनेसन (Covid-19 Vaccination) की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसी कड़ी में वैक्सीन की खेप पुणे से इंदौर पहुंची। पुणे से इंदौर वैक्सीन हवाई जहाज के जरिए पहुंची। वहां से इसे बड़ी ही सावधानी से स्टोरेज सेंटर भेजा गया। आइए फोटो के माध्यम से जानते हैं, वैक्सीन की यह यात्रा कैसी रही...
 
 
 सर्वे संतु निरामया का संदेश लेकर इंदौर पहुंची कोरोनावायरस वैक्सीन।
पुणे से इंडिगो के विमान से इंदौर पहुंची वैक्सीन की खेप।
वैक्सीन की खेप को विमान से उतारा गया। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन।
विमान से उतारकर वैक्सीन को दूसरे वाहन पर चढ़ाया गया
वैक्सीन को सड़क मार्ग से निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया गया। इंदौर से आसपास के अन्य शहरों को वैक्सीन का वितरण होगा। वैक्सीन वाहन के माध्यम से वैक्सीन की खेप को भंडारण केन्द्रों तक पहुंचाया गया। भंडारण केन्द्रों पर वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से रखा गया। यहीं से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेगी वैक्सीन।