इंदौर में आज आएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर 15 हजार 200 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी।
इंडिगो का विमान आज वैक्सीन का डोज लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां 8 केंद्रों को लॉन्चिंग सेंटर बनाया है। जिले के 26 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे लगेगा टीका स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 101 केंद्रों में की है टीका लगाने की व्यवस्थाएं की है।
उल्लेखनीय है कि देश में 6 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण से पहले पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश में 4.16 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।