गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. dancing doctor when this medicine chases covid blues away
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (14:00 IST)

डांसिंग डॉक्टर, कोरोना मरीजों को खुश रखने का इनका अलग ही है अंदाज

Coronavirus
नई दिल्ली। एक तरफ खबरें आती हैं कि अस्पतालों के कोरोनावायरस (Coronavirus) भारी बिलों से कोरोना पेशेंट और उनके परिजन परेशान हैं, वहीं ऐसी खबरों की भी कमी नहीं है जो मानवता का संदेश देती है।
 
ऐसी ही एक असम से आ रही हैं, जहां एक डॉक्टर अपने कोरोना मरीजों को खुश करने के लिए डांस करते हैं। पेशे से ये डॉक्टर नाक, कान, गला (ईएनटी) विशेषज्ञ हैं। 
 
डॉक्टर सैयद फैजान अहमद नामक एक डॉक्टर ने ही ट्‍वीट कर बताया कि मिलिए मेरे सहयोगी डॉक्टर ईएनटी सर्जन अरुप सेनापति से। अरुप सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में पदस्थ हैं। अहमद ने डॉ. अरुप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कोरोना पेशेंट के सामने डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
हालांकि ट्‍विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में डॉक्टर की तारीफ की वहीं कुछ लोग उन्हें नसीहत देने में नहीं चूके। कुछ लोगों ने पेशेंट के अस्पताल बिल कम करने की बात कही, वहीं जवाब में यह भी लिखा गया कि फीस कम करना ड्‍यूटी डॉक्टर के हाथ में नहीं होता।
ये भी पढ़ें
लद्दाख : भारतीय सेना की गिरफ्‍त में आया चीनी सैनिक