शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 5233 new corona cases in 24 hours
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जून 2022 (11:10 IST)

24 घंटे में मिले 5,233 नए कोरोना मरीज, 7 दिन में 29 हजार से ज्यादा संक्रमित

24 घंटे में मिले 5,233 नए कोरोना मरीज, 7 दिन में 29 हजार से ज्यादा संक्रमित - covid 19 india update : 5233 new corona cases in 24 hours
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 5,233 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 3,345 व्यक्ति कोविड से स्वस्थ हुए जबकि 7 लोगों की महामारी से मौत हो गई। पिछले 7‍ दिन में कोरोना के 29,319 मामले सामने आए। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार के करीब पहुंच गई।
 
इससे पहले मंगलवार को देश में 3,714 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। आज कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 41 फीसदी का उछाल देखा गया। देश में सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में 1,881 मरीज मिले। केरल में भी 1,494 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 450 नए मरीज मिले। कर्नाटक में 348 और हरियाणा में 247 नए कोरोना मरीज पाए गए। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 90 हजार 282 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 715 लोगों की मौत हो गई और 28,857 मरीजों का इलाज चल रह है।  
 
दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है। 0.07 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए, राज्य में अब तक इस बीमारी से 78,96,114 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 1,47,866 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 878 मरीज स्वस्थ हुए। महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,39,816 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 98.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हैं।