रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bengaluru: BBMP makes masks mandatory after a Covid-19 death
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (00:46 IST)

Corona के मामलों में उछाल के बाद फिर शुरू हो रही पाबंदियां, इस राज्य में मास्क हुआ अनिवार्य, CM ने मांगी रिपोर्ट

Corona के मामलों में उछाल के बाद फिर शुरू हो रही पाबंदियां, इस राज्य में मास्क हुआ अनिवार्य, CM ने मांगी रिपोर्ट - Bengaluru: BBMP makes masks mandatory after a Covid-19 death
बेंगलुरु। बेंगलुरु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिक निकाय ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। साथ ही नगर निकाय ने कोरोनावायरस की जांच को प्रतिदिन मौजूदा 16,000 से बढ़ाकर 20,000 करने का फैसला किया है।
ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के विशेष आयुक्त डॉ. हरीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा “हर दिन, 200 से अधिक नए कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। हम प्रतिदिन 16,000 लोगों का परीक्षण कर रहे हैं। अब मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने हमें बीबीएमपी द्वारा परीक्षणों को 16,000 से बढ़ाकर 20,000 करने के साथ ही चार हज़ार परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में करने के लिए कहा है। हम सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों को मजबूत करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुख्य आयुक्त ने सभी मार्शलों को लोगों को मास्क पहनने के बारे में शिक्षित करने का निर्देश दिया है। वह मॉल सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क सुनिश्चित कर रहे हैं। कुमार ने कहा कि आज से हम मार्शल के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए कहेंगे। 
 
अधिकारी ने कहा कि चूंकि निजी क्लिनिकों में गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी और 'इन्फ्लूएंजा' जैसी बीमारी के कई मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए मुख्य आयुक्त ने बीबीएमपी के अधिकारियों को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वेक्षण करने और एक रिपोर्ट जमा करने को कहा है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। राज्य ने रविवार को कोविड-19 के कारण 300 से अधिक मामले दर्ज किए और एक मरीज ने इस दौरान दम तोड़ दिया था।
मुख्यमंत्री से मांगी रिपोर्ट : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी है। बोम्मई ने कहा कि वे रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई शुरू करेंगे। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
नोरोवायरस मामला : केंद्र ने केरल राज्य निगरानी कार्यालय से मांगी रिपोर्ट