• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 cases in indore rise to 544 coronavirus madhya pradesh death toll
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (00:30 IST)

मप्र में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 980 पर पहुंची, सामने आए 181 नए मामले

मप्र में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 980 पर पहुंची, सामने आए 181 नए मामले - covid 19 cases in indore rise to 544 coronavirus madhya pradesh death toll
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 181 नए मामले सामने आए और इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 980 तक पहुंच गई। प्रदेश में इस बीमारी के कारण अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण मध्यप्रदेश के दो और जिलों में फैलकर प्रदेश के कुल 52 में से 26 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। बुधवार को प्रदेश के आगर मालवा और आलीराजपुर जिले में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।
 
इंदौर में कुल 586 कोरोना पॉजिटिव मरीज : देर रात फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस के 586 पॉजिटिव मरीज हैं। अभी तक 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 392 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 3 मरीजों की हालत गंभीर है। इंदौर में 115 लोग क्वारंटाइन में हैं और अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को कोविड-19 के 22 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है जो प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद सबसे अधिक है।
 
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में सबसे अधिक 39 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 6, भोपाल में 5, खरगोन में तीन, तथा छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक आदमी की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 586 और भोपाल में 167 के अलावा खरगोन में 39 (22 नए), उज्जैन में 30 (चार नए), बड़वानी में 22 (पांच नए), होंशगाबाद में 16 (एक नया), खंडवा में 16 (एक नया), देवास में 15 (आठ नए), मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम में 12 (10 नए) और जबलपुर में 12 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 64 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus : इंदौर में 2 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 39 हुई, 42 नए मामले