शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 नागपुर में होली व शब-ए-बारात समारोहों पर पाबंदी
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (16:39 IST)

Covid 19 नागपुर में होली व शब-ए-बारात समारोहों पर पाबंदी

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच नगर निकाय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए सार्वजनिक और निजी स्थानों पर होली का जश्न मनाने तथा शब-ए-बारात जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी। राज्य सरकार ने नागपुर में पहले ही 31 मार्च तक सख्त पाबंदियां लगाई हुई है।
 
नागपुर नगर निगम के एक आदेश के अनुसार 28 और 29 मार्च को त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि निजी और सार्वजनिक स्थानों पर होली का जश्न मनाने तथा शब-ए-बारात जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 
एनएमसी ने कहा कि 29 मार्च को सभी निजी प्रतिष्ठान, कार्यालय, दुकानें, बाजार और पुस्तकालय बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 मार्च को किराना, सब्जी और मांस की दुकानें दोपहर 1 बजे के बाद बंद करनी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर में 1 दिन में कोविड-19 के 3,579 नए मामले आए और गुरुवार को 47 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के मामले 2,07,067 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,784 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से अभी तक 1,67,467 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब भी 34,819 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
World Corona Update: विश्व में कोरोना के मामले साढ़े 12 करोड़ के पार, 27.55 लाख से अधिक लोगों की मौत