• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोनावायरस से आंध्रप्रदेश में 8 लोगों की मौत, 462 नए मामले
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (15:49 IST)

कोरोनावायरस से आंध्रप्रदेश में 8 लोगों की मौत, 462 नए मामले

Coronavirus | कोरोनावायरस से आंध्रप्रदेश में 8 लोगों की मौत, 462 नए मामले
अमरावती। आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गई, जो कि अब तक 1 दिन में सबसे ज्यादा है। राज्य में खतरनाक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 119 हो गई है।
राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 462 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की सख्या 9,834 हो गई। पिछले 24 घंटे में कुर्नूल और कृष्णा जिले से 3-3, गुंटूर और कदपा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। कदपा में संक्रमण से यह पहली मौत है।
 
पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी में संक्रमण के सबसे ज्यादा 87 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अनंतपुरामू में 68 और कुर्नूल में 53 मामले सामने आए हैं।
 
कोविड-19 के अद्यतन बुलेटिन में बताया गया कि 129 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 4,592 हो गई। राज्य में अब 5,123 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। (भाषा)