शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 5 may
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (11:10 IST)

CoronaVirus India Update : 24 घंटे में कोरोना के 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मरीजों की मौत

CoronaVirus India Update : 24 घंटे में कोरोना के 3.82 लाख नए मामले, 3,780 मरीजों की मौत - CoronaVirus India Update : 5 may
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,06,65,148 हो गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है।
 
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,69,51,731 हो गई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है।
 
देश में अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई। दूसरी ओर कर्नाटक में भी पिछले 24 घंटों में 44,631 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए, 338 लोग मारे गए।  
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।
 
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीके की करीब 11.5 लाख खुराकें दी गई हैं। 
 
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 आयु वर्ग के 2,29,999 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के 6,62,619 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है।
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी तीसरी बार बनीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, राज्यपाल धनखड़ ने दिलाई शपथ