1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus in india mohfw 9th august 2021 vaccination in india covid19
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (09:58 IST)

Corona In India : कोरोना के नए मामलों में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में 35,499 नए मामले, 447 की मौत

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं। 447 लोगों की मौत हो गई।  
देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख 2 हजार 188 है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 45 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना के कुल मामले : 3,19,69,954
एक्टिव केसेस : 4,02,188
कुल रिकवरी : 3,11,39,457
कुल मौतें : 4,28,309
ये भी पढ़ें
Voter ID Card को Aadhar Card से जोड़ने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए आपको क्या होगा फायदा ?