शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona recovery rate in country crosses 67percent death rate comes down
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (16:19 IST)

राहत वाली खबर : देश में Corona रिकवरी रेट 67% के पार, मृत्यु दर में भी गिरावट

राहत वाली खबर : देश में Corona रिकवरी रेट 67% के पार, मृत्यु दर में भी गिरावट - corona recovery rate in country crosses 67percent death rate comes down
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह कि रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 904 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.07 प्रतिशत हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 अगस्त को देशभर में 904 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 40,699 हो गई है।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 334 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्रप्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तरप्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 13, तेलंगाना में 13, दिल्ली में 11 और बिहार में 8 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देशभर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
 
रिकवरी दर भी बढ़ी : देशभर में पिछले 24 घंटे में 46,121 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर रिकॉर्ड 67.62 प्रतिशत हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 5 अगस्त को कुल 46,121 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 67.62 प्रतिशत हो गई है।
 
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरे देश में 13,28,336 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 56,282 मामले सामने आए, लेकिन इसी अवधि में 46,121 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 904 मरीजों की मौत भी हुई।

इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,95,501 हैं और रोगमुक्त मरीजों तथा संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 7,32,835 हो गया है।
 
5 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित आंध्रप्रदेश में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्रप्रदेश में 8,729 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं।

इसके अलावा महाराष्ट्र में 6,165, तमिलनाडु में 6,031, कर्नाटक में 5,407, उत्तरप्रदेश में 3,287, पश्चिम बंगाल में 2,078, बिहार में 2,066, असम में 1,471, तेलंगाना में 1,289, ओडिशा में 1,255, केरल में 1,234, गुजरात में 1,057, राजस्थान में 1,017, दिल्ली में 890, हरियाणा में 734, मध्यप्रदेश में 615 और जम्मू-कश्मीर में 388 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
ये भी पढ़ें
रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया, सोने के बदले कर्ज की सीमा बढ़ाई