शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (14:41 IST)

कोविड महामारी के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को निचले स्तर पर बरकरार रखा

Bank of England | बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा
लंदन। ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने प्रमुख ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा है। कोविड-19 महामारी के बीच बैंक ने सतर्कता बरतते हुए निचली ब्याज दर को बरकरार रखा है। केंद्रीय बैंक ने सरकार और कंपनियों द्वारा जारी कुल 745 अरब पाउंड (980 अरब डॉलर) के बॉण्ड खरीदने के अपने लक्ष्य में भी कोई बदलाव नहीं किया।
बैंक की गुरुवार को की गई इस घोषणा से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह जारी होने वाले अर्थशास्त्रियों के आंकड़ों में दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में अनुमान से कम संकुचन रहने की उम्मीद की जा रही है। केंद्रीय बैंक ने मई में जब अपनी रिपोर्ट जारी की थी तब नीति-निर्माताओं ने सकल घरेलू उत्पाद में 25 प्रतिशत कमी आने का अनुमान लगाया था। अब अर्थशास्त्रियों का औसत अनुमान इसमें 19 प्रतिशत से भी कम गिरावट आने का लगाया जा रहा है।
 
कोविड-19 महामारी के तुरंत प्रभाव को जैसा शुरुआत में रहने की आशंका व्यक्ति की जा रही थी, अब उससे कम आंका जा रहा है। हालांकि कई अर्थशास्त्रियों को मई में केंद्रीय बैंक द्वारा व्यक्ति अनुमान से पुनरुत्थान धीमा रहने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर बेरेनबर्ग बैंक को अगले साल यानी 2021 में जीडीपी के 6.5 प्रतिशत और 2022 में 2.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, वहीं केंद्रीय बैंक ने अगले साल 15 प्रतिशत और उससे अगले साल 3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भगवान राम की कुलदेवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु करेंगे दर्शन