रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 updates Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (14:21 IST)

इंदौर जिले में कोरोना के 157 नए मामले, उज्जैन में 13

इंदौर जिले में कोरोना के 157 नए मामले, उज्जैन में 13 - Covid-19 updates Indore
इंदौर/उज्जैन। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड़-19 (Covid-19) के जांचे गए 1882 सेम्पल में से 157 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या बढ़कर 1960 हो गई है। उज्जैन जिले में भी 13 नए मामले सामने आए हैं। 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने सोमवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि अब तक जिले के कुल 1 लाख 47 हजार 573 संदेहियों की जांच की गई हैं, जिसमें से 8014 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके 5729 रोगियों के बाद अब यहां एक्टिव केस 1960 हैं और इनका उपचार चल रहा है।
 
सीएमएचओ के अनुसार बीती 3 अगस्त को एक महिला तथा 4 अगस्त को दो पुरुष की कोरोना से हुई मृत्यु के बाद मरने वाले रोगियों की संख्या 325 तक पहुंच गई है। 
 
दूसरी ओर, उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 1237 हो गई जबकि इनमें से 1024 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्राप्त 722 सैंपल में से 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 8 उज्जैन के और बड़नगर के 3 व नागदा तथा तराना तहसील के एक-एक मरीज शामिल हैं। 
 
इस प्रकार जिले में अभी तक 1237 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए, जबकि अभी तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 153 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिले में अभी तक 49 हजार 721 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ और दिग्विजय की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद की आपत्ति, सोनिया को लिखा पत्र